महोबा : कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद में विवाहित जाेड़े ने फांसी लगाकर दी जान

चरखारी काेतवाली इलाके में शनिवार काे एक विवाहित जाेड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी है। परिजनाें के मुताबिक दाेनाें...

May 24, 2025 - 17:50
May 24, 2025 - 17:52
 0  145
महोबा : कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद में विवाहित जाेड़े ने फांसी लगाकर दी जान

महोबा। चरखारी काेतवाली इलाके में शनिवार काे एक विवाहित जाेड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी है। परिजनाें के मुताबिक दाेनाें में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए शवों का पोस्टमार्टम कराया।

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मुहाल चिंतेपुरा निवासी धीरेंद्र अहिरवार (18) ने दो माह पूर्व 11 मार्च को चांदो निवासी अजय कुमार की बेटी सोनिया से लव मैरिज की थी। जिसके बाद दोनों चरखारी में रह रहे थे। धीरेंद्र के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग दस बजे उनका बेटा धीरेंद्र कोल्डड्रिंक लेकर कमरे में पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। नाराज सोनिया ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल फेंक दी। नाराज होकर बेटा ऊपर बने कमरे में चला गया और फांसी का फंदा लगा जान दे दी। पति काे लटका देखकर साेनिया घरवालाें काे बुलाने के लिए नीचे पहुंची। परिजन के ऊपर जाते ही मौका पाकर सोनिया ने नीचे के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनाें से पता चला है कि कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0