महोबा : चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान पर किया हमला, चार पर केस

उत्तर प्रदेश के महोबा में दबंगों ने चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान को डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी...

Sep 5, 2025 - 11:20
Sep 5, 2025 - 11:24
 0  140
महोबा : चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान पर किया हमला, चार पर केस

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में दबंगों ने चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान को डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी । तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है तो वहीं गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के गांव बरा निवासी मलखान तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं और 2 सितंबर को वह जितेंद्र नामदेव के घर के दरवाजे पर बैठा था । तभी गांव के ही दबंग भागीरथ ,सौरभ यादव, फिरोज व सद्दाम निवासी खंडेह हमीरपुर ने आकर उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी और मना करने पर उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण बीच बचाव के लिए दौड़े तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रधान ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग पूर्व में हुए चुनावों को लेकर रंजिशन उस पर हमला कर रहे हैं।

शुक्रवार को थाना प्रभारी जयचंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0