महोबा : क्रशर कर्मचारियों ने फर्जी रॉयल्टी बना ले लिया लाखों का भुगतान, केस दर्ज
पत्थर मंडी में धोखाधड़ी कर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है जहां क्रशर कर्मी ने ही रुपये लेकर दूसरों को पट्टा संबंधी प्रपत्र बेच दिए...
महोबा। पत्थर मंडी में धोखाधड़ी कर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है जहां क्रशर कर्मी ने ही रुपये लेकर दूसरों को पट्टा संबंधी प्रपत्र बेच दिए, इसके बाद इनका गलत उपयोग कर फर्जी रॉयल्टी बनाकर कार्यदायी संस्थाओं से लाखों का भुगतान करा लिया। जिससे शासन को भी राजस्व की हानि हुई। क्रेशर स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित कर्मी सहित दो नामजद व तीन से चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जनपद मुख्यालय के मुहाल गाँधीनगर के बजरंग चौक वार्ड निवासी रामकिशोर सिंह ने बताया कि वह लगभग 40 वर्षों से खनन कार्य करा रहे हैं । वर्तमान में उनकी पत्नी सुकीर्ति सिंह के नाम ग्राम बरी में तीन पट्टे हैं जबकि ग्राम डहर्रा में उनके दो व पुत्र शिवम के नाम तीन खनन पट्टे हैं। सभी खनन पट्टों के सिक्योरिटी पेपर प्रपत्र जैसे कागजात शिवम ग्रेनाइट अलीपुरा कबरई से संचालित होते हैं जिनका पूरा लेखा जोखा कर्मचारी बिंदादीन उर्फ बिंदा कुशवाहा करता रहा है और सभी प्रपत्र भी उसी के पास है।
क्रेशर स्वामी ने बताया कि बिंदादीन कुशवाहा पिछले 4 वर्षों से उनके यहां पट्टा एवं क्रेशर संबंधी प्रपत्र जैसे एमएम 11 व प्रपत्र -सी के लिए सिक्योरिटी पेपर मंगाना और रॉयल्टी जनरेट करने का आदि का कार्य करता रहा है और इसके साथ ही पट्टों का हिसाब रखता है। बताया कि क्रेशर कर्मचारी को जब कुछ संदिग्ध लोगों के साथ उठते बैठते बातचीत करते देखा और जानकारी की तो पता चला कि बिंदादीन ने हमारे पट्टों के कुछ सिक्योरिटी पेपर के कुछ बंडल संदिग्धों को दे दिए हैं पूछने पर बताया कि एक या दो बंडल सिक्योरिटी पेपर कबरई कस्बा के विशाल नगर निवासी विजय सैनी को 10 हजार रुपये में चोरी से दिए हैं।
मामले को कर लीजिये रफा दफा
क्रेशर व्यवसायी ने बताया कि जानकारी हुई है कि आरोपित विजय सैनी का एक गिरोह सक्रिय है जोकि पट्टा धारकों के पेपर उनके स्टाफ को पैसे देकर प्राप्त करता है और फिर उनसे फर्जीवाड़ा कर करता है जिससे पट्टा स्वामी और सरकार को राजस्व की हानि होती है। 11 अगस्त को आरोपित विजय सैनी ने पेट्रोल पंप पर आकर कहा कि गलती हुई है मामले को रफा दफा कर लीजिये।
पुलिस कर रही जांच
बुधवार को कबरई थानाध्यक्ष सतवेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक पत्थर व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी का मामला आया है। तहरीर के आधार पर आरोपित बिंदादीन कुशवाहा , विजय सैनी व तीन से चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
