साढे 9 करोड़ की लागत से बने रामायण दर्शन का शुभारंभ
साढ़े 9 करोड़ की लागत से कामदगिरि परिक्रमा में बने रामायण दर्शन..
- तीर्थ यात्रियों को होगे डिजिटल दर्शन
साढ़े 9 करोड़ की लागत से कामदगिरि परिक्रमा में बने रामायण दर्शन का बांदा चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र के डिजिटल दर्शन डिजिटल गैलरी के माध्यम से चित्रकूट के सभी धार्मिक स्थलों के भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसका 35 मिनट तक शो चलेगा। मुख्यमंत्री योगी का रामायण दर्शन ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे पर्यटन विभाग संचालित करेगा। सीएम के वर्चुवल लोकार्पण के बाद भी रामायण दर्शन बंद पड़ा था।
यह भी पढ़ें -नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए हुआ ओरिएन्टेशन कार्यक्रम बांदा
पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग चित्रकूट पर रामायण दर्शन एवं डिजिटल रामायण गैलरी का निर्माण कराया गया है। शुभारंभ करते हुए सांसद श्री पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के पर्यटन विकास के प्रति संकल्पित है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मंदाकिनी के रामघाट का सुंदरीकरण कराने के साथ साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ साथ एयरपोर्ट का निर्माण कराया हैं।सरकार पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर विकसित कर रही है।रामायण दर्शन के शुरू होने से अब चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं को डिजिटल रामायण के दर्शन होगे।सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
यह भी पढ़ें -आसमान में बादलों की आवाजाही जारी, बारिश के बने आसार
यह भी पढ़ें -शारदीय नवरात्र: दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी का अद्भुत स्वरूप देख श्रद्धालु हुए निहाल