फिल्म 'तेजस' के लिए कंगना रनौत ने ली आर्मी की ट्रेनिंग

फिल्म 'तेजस' के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत कर रही भारतीय वायुसेना अधिकारी ट्रेनिंग

Mar 5, 2021 - 07:19
Mar 5, 2021 - 07:29
 0  7
फिल्म 'तेजस' के लिए कंगना रनौत ने ली आर्मी की  ट्रेनिंग

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। उनकी कई फिल्में कतार में है, जिनमें उनकी एक देशभक्ति फिल्म 'तेजस' भी शामिल है।

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने किया 'तड़प' फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, शेयर किया फिल्म का पोस्टर

इस फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में हैं।  कंगना अपनी इस फिल्म में एक भारतीय वायुसेना अधिकारी के किरदार में दिखने वाली हैं। फाइटर पायलट के रोल में खुद को ढ़ालने के लिए कंगना लगातार कठिन मेहनत कर रही हैं।

यह भी पढ़ें - बॉलीवुड  सनी लियोनी का ब्राइडल लुक आया सामने, जानिये किस लिए ब्राइड बनी सनी

इसके साथ ही वह इस फिल्म के लिए आर्मी की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। इसकी जानकारी खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दी।

इस वीडियो में कंगना नेट पर चढ़ते हुए दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर कंगना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही फैंस उनके कठिन परिश्रम की तारीफ भी कर रहे हैं।  रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0