झांसी: सपरार बांध में मिली एक महिला और दो युवती के शवों की हुई शिनाख्त, दो सगी बहनें

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुरैचा बांध (सपरार बांध) में शनिवार की बीती रात को मिले एक महिला और दो युवती के शव की..

Oct 10, 2022 - 05:31
Oct 10, 2022 - 06:38
 0  1
झांसी: सपरार बांध में मिली एक महिला और दो युवती के शवों की हुई शिनाख्त, दो सगी बहनें
फाइल फोटो
  • - घरवालों को बागेश्वर धाम जाने की बात कहकर घर से निकली

झांसी, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुरैचा बांध (सपरार बांध) में शनिवार की बीती रात को मिले एक महिला और दो युवती के शव की शिनाख्त रविवार को हो गई है। बांध में मिली तीनों लड़कियां कोतवाली क्षेत्र की ही रहने वाली हैं। इनमें से दो सगी बहनें हैं और एक उन दोनों की सहेली बताई जा रही है। ये तीनों लड़कियां शुक्रवार की शाम को बागेश्वर धाम जाने की बात कहकर निकली थीं।

यह भी पढ़ें - सांसद आरके सिंह पटेल के आवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का हुआ भव्य स्वागत

जिन लड़कियों की लाश बांध में मिली है उनकी पहचान कटरा मोहल्ला निवासी स्व. राम विलास की बेटियां रीनू पुरवार (28), रीतू पुरवार (30) और तीसरी लाश की शिनाख्त गोविन्ददास की 26 वर्षीय बेटी रीतू पुरवार के रूप में हुई हैं। रीतू की शादी कबरई जिला महोबा में रहने वाले अनुराग के साथ हुई थी।

परिवार के लोगों ने यह बताया कि दोनों बहनें अक्सर बागेश्वर धाम के दर्शन को जाती थी। वे या तो सोमवार की शाम को जाती थी या फिर शुक्रवार की शाम को। इस बार भी सात अक्टूबर दिन शुक्रवार की शाम को वे बागेश्वर धाम के लिए निकली। दो बहनों समेत तीन युवतियों की लाश शनिवार को बांध में पड़ी मिली। इधर रिंकी के पिता का कहना है कि बेटी को इन दोनों बहनों का फोन आया था और वो भी उन लोगों के साथ बागेश्वर धाम जाने के लिए घर से निकली। अब इन तीनों की लाश यहां कैसे पहुंची है इसका पता पुलिस लगाए।

यह भी पढ़ें - नहीं रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह, उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक

यह भी पढ़ें - झांसी मानिकपुर रेलखंड के बीच पड़ने वाले 12 समपार फाटकों पर बनाए जाएंगे अंडर ग्राउंड ब्रिज और...

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0