दोस्तों संग नहाने गए युवक का शव 18 घंटे बाद पहूज नहर से बरामद

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अठोंदना नहर में मंगलवार को दोपहर पिकनिक मनाने के दौरान दो दोस्तों के साथ नहाते समय लापता हुए...

Aug 14, 2024 - 03:45
Aug 14, 2024 - 03:47
 0  1
दोस्तों संग नहाने गए युवक का शव 18 घंटे बाद पहूज नहर से बरामद

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अठोंदना नहर में मंगलवार को दोपहर पिकनिक मनाने के दौरान दो दोस्तों के साथ नहाते समय लापता हुए युवक का शव 18 घंटे बाद पहूज नहर से बुधवार तड़के गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े : रक्षाबंधन पर महिला यात्रियों के लिए नि:शुल्क रहेगी बस यात्रा

कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट निवासी 24 वर्षीय अनुज खटीक अपने साथी राहुल और रिक्की के साथ प्रेमनगर थाना क्षेत्र ग्रामअठोंदना स्थित पहूज डैम पर मंगलवार को दोपहर पिकनिक मनाने गया था। यहां वह अपने साथियों के साथ डैम के पानी में नहाने के लिए उतरा तभी पानी का बहाव तेज होने पर तीनो उसमें बह गए। किसी प्रकार राहुल और रिक्की आगे लगी झाड़ियों को पकड़ कर पानी के तेज बहाव से बचकर बाहर निकल आए लेकिन अनुज का कोई पता नहीं चल सका। इस घटना की जानकारी दोनों साथियाें ने आस पास के लोगों तथा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने नहर में डूबे युवक अनुज को तलाशना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद भी देर रात तक अनुज का कोई पता नहीं चल सका था।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में जिला अस्पतालों के लिए तैयार किये जा रहे आईसीयू विशेषज्ञ

बुधवार सुबह तड़के अनुज के शव को गोताखोरों की मदद से प्रेमनगर थाना पुलिस ने 18 घंटे बाद पहूज नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक अनुज की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0