जालौन पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी का माल बरामद

जिले में कुंठौंद थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस ने मध्य प्रदेश और...

Sep 18, 2025 - 15:47
Sep 18, 2025 - 15:48
 0  23
जालौन पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी का माल बरामद

उरई। जिले में कुंठौंद थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश तक सक्रिय एक खतरनाक अंतरराज्यीय चोर और लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सरगना समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, इस गिरोह पर पुलिस की नजर पहले से ही थी। कुंठौंद थाना क्षेत्र के पारेन अंडरपास एक्सप्रेसवे के पास पुलिस और स्वाट टीम की एक संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। चालाक और शातिर माने जाने वाले इन बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी 6 चोरों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में अनिरुद्ध, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, प्रदीप, शिवम् व सतेंद्र शामिल हैं। जो हमीरपुर और जालौन के निवासी हैं। पुलिस ने चोरों के पास से 1 लाख 48 हजार रुपये का करेंसी नोट, 60 ग्राम सोना और 1 किलो 450 ग्राम चांदी के जेवरात/सामान, 2 देशी तमंचे (पिस्टल), 4 जिंदा कारतूस और 4 चाकू व एक मोटर साइकिल बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके सदस्य पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। वे राज्यों की सीमाओं का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास करते थे। गिरफ्तार बदमाशों का रिकॉर्ड भी खराब है। उन पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं।

जालौन के एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह हमारी पुलिस टीम के सूचना तंत्र और सक्रियता की बड़ी सफलता है। इस कार्रवाई से एक बड़ा अंतरराज्यीय अपराध नेटवर्क तोड़ने में मदद मिली है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और सम्भावना है कि इससे राज्यों की सीमाओं पर सक्रिय अन्य गिरोहों के बारे में भी पता चल सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जालौन, कोंच और गोहना में कुछ चोरियां हुई थी। इसी के मद्देनजर संयुक्त टीम बनाकर घटना का खुलासा किया गया।

उन्होंने बताया कि करीब 8 जनपदों में इन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इनके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। गैंग का सरगना सुरेन्द्र है जो कि हमीरपुर का रहने वाला है। इन गिरोह के सदस्यों ने जिले में 6 चोरियों को अंजाम दिया है। आसपास के जनपदों से इनके द्वारा की गई चोरियों की जानकारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0