गौमांस की तस्करी करने वाला 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गोमांस की तस्करी करने वाले पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर...

Apr 24, 2024 - 08:00
Apr 24, 2024 - 08:03
 0  2
गौमांस की तस्करी करने वाला 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

जालौन। यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गोमांस की तस्करी करने वाले पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने उसके चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद से ही इनामी बदमाश को पुलिस सरगमी से तलाश रही थीं।

यह भी पढ़े : बांदा : किसानों ने 4372 कुंतल भूसा गौशालाओं के लिए दान दिया

पुलिस के मुताबिक, गोमांस की अवैध बिक्री करने को लेकर 21 दिसम्बर को 21 हजार किलो गोमांस के पैकेज लेकर एक कंटेनर टोल प्लाजा से निकल रहा था। सूचना पर एसटीएफ एवं पुलिस ने उस कंटेनर को पकड़ा था। इस दौरान चार आरोपित पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस गिरोह का मुख्य सरगना फरार था, जिसे पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़े : खनन माफिया जबरन खोद रहे किसान का खेत, मना करने पर दी धमकी

आरोपित मोहम्मद लईक, मकान नम्बर एक गली नम्बर नौ ब्रजपुरी एक्सटेंशन परवाना रोड थाना जगतपुरी ईस्ट दिल्ली का रहने वाला है। अभियुक्त लईक ने बताया कि वह व उसके साथी गोमांस किशनगंज बिहार से पैकिंग करके फर्जी बिल्टी व अन्य दस्तावेज तैयार करके चेन्नई के रास्ते जहाज के माध्यम से गल्फ देश (वितयनाम, दुबई, कतर, ओमान, ईरान आदि देशों में गोमांस की बिक्री का व्यापार करते हैं। सीओ उमेश कुमार पांडेय ने कहा कि आरोपित को चालान करते हुए जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0