हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा — गलत दिशा में आ रहे मिनी ट्रक ने रौंदी बाइक, तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

नगर के राठ–पनवाड़ी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर हुए एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया...

Nov 7, 2025 - 18:16
Nov 7, 2025 - 18:18
 0  74
हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा — गलत दिशा में आ रहे मिनी ट्रक ने रौंदी बाइक, तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

राठ (हमीरपुर)। नगर के राठ–पनवाड़ी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर हुए एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बताया जा रहा है कि गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसा पहाड़ी मोड़ के पास हुआ, जहां सदर गांव निवासी बृजभान पुत्र इंद्रपाल, श्रीकिशन पुत्र छोटेलाल और राकेश पुत्र नरेश मजदूरी का कार्य न मिलने पर दोपहर में घर लौट रहे थे। अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहन गलत दिशा में चलते हैं, जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।

सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के लिए जिम्मेदार वाहन की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

रिपोर्ट : अमित निगम, राठ (हमीरपुर)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0