हरियाणा में IPS अधिकारी वाई पूर्ण कुमार ने खुद को मारी गोली, मौत
हरियाणा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार ने आत्महत्या कर ली है...

चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
चंडीगढ़। हरियाणा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास (मकान नंबर-116) में खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाई पूर्ण कुमार ने अपने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से एक हथियार और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
आईपीएस वाई पूर्ण कुमार के निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। अधिकारी के सहयोगियों ने उन्हें एक ईमानदार और संवेदनशील अफसर के रूप में याद किया है।
What's Your Reaction?






