उमराहट गांव में पुलिस पर हमले के तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में पुलिस पार्टी पर हुए जानलेवा हमले के प्रकरण में तीन वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है
कुरारा/हमीरपुर। थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में पुलिस पार्टी पर हुए जानलेवा हमले के प्रकरण में तीन वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही थीं।
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात उमराहट गांव में पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया।
बीती शाम मनकी तिराहा से पुलिस ने तीन नामजद वांछित आरोपियों—
• रामसेवक निषाद पुत्र कुंवर लाल
• रामकरण निषाद पुत्र बब्बू, निवासी ग्राम उमराहट
• रामप्रकाश निषाद पुत्र सुखलाल, निवासी हरदौली, थाना सजेती, जनपद कानपुर नगर (हाल मुकाम उमराहट) को गिरफ्तार किया है। रामप्रकाश गांव का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रामआसरे सरोज, उपनिरीक्षक अजय वर्मा, उपनिरीक्षक अशर्फी लाल, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कौशल झा, सूर्यप्रकाश गिरी, सौरभ सिंह और जसपाल शामिल रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
