अखंड भारत से ही हिंदू समाज का कल्याण हो सकता है - अवधेश भारद्वाज
नगर के सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कालेज में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलनों के प्रारंभ में विराट हिंदू...
राठ(हमीरपुर)। नगर के सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कालेज में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलनों के प्रारंभ में विराट हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया। वहीं शीतला देवी मन्दिर के पास स्थित मलिन बस्ती में रह रहे हिंदू लोगों से संवाद किया गया।
इस हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में दाता गढी के पूज्य महांनत , रामलीला सांस्कृतिक समिति के मंत्री सुरेश खेवरिया, पतंजलि योगपीठ के सह मंत्री मूलचन्द्र सैनी, कैलाश पासवान, संजय महावर, मोहन बाबूजी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महेश कुमार, सभासद नारायण यादव और मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अवधेश भारद्वाज का पाथेय सभी को प्राप्त हुआ। अवधेश भरद्वाज जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि समस्त हिंदू समाज अखंड भारत को संगठित करने के लिए एकजुट हो जाये। इसकी शुरुआत पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाकर ही होगी।
उक्त कार्यक्रम में सह वक्ता के रूप में जिले के सह जिला व्यवस्था प्रमुख संजय महावर जी ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बीजारोपण सन् 1925 में हुआ था। आज संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे देश में बस्ती और मंडलश हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। संघ इन हिंदू सम्मेलनों के माध्यम से संपूर्ण हिंदू समाज में पंच परिवर्तन के विषय को लेकर के संपूर्ण हिंदू समाज में जन जागृति का अभियान चल रहा है इन पंच परिवर्तनों में सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य ,पर्यावरण और स्व आधारित जीवन शामिल है उन्होंने कहा की संघ ने अपने शताब्दी वर्ष पर संपूर्ण विश्व के प्रत्येक हिंदू परिवार के घर-घर जाकर हिंदू राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिए जन चेतना का अभियान चलाया है।
अंत में भारत माता की भव्य , दिव्य और अनुपम आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य प्रमोद सिंह गौर, शीतला माता बस्ती के बस्ती प्रमुख सरनाम, सह नगर संघचालक हरिनारायण नगायच, विभाग सेवा प्रमुख मातादीन , जिला सम्पर्क प्रमुख राज किशोर, विष्णु गुप्त , विद्यालय के प्रबंधक श्याम सुंदर मुखिया, प्रधानाचार्य अखिलेश,अध्यक्ष पुरषोत्तम बुधौलिया, प्रदीप, कुलदीप एवं मनोज, जयवीर , जीतेन्द्र , नवीन, श्याम बाबू, अनुज, मुकेश, चन्द्रप्रकाश, नीलेश अग्रवाल, शिवराम , सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र सूर्यवंशी आदि सहित सैकड़ो हिंदू -भाई बहनों की उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
