स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट : झाँसी ने सतना को 4 विकेट से हराकर की शानदार शुरुआत
स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट (विधायक खेल प्रतियोगिता) के दूसरे दिन बुधवार को दूसरा मुकाबला बीएनबी इंटर कॉलेज...
राठ (हमीरपुर)। स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट (विधायक खेल प्रतियोगिता) के दूसरे दिन बुधवार को दूसरा मुकाबला बीएनबी इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के इस रोमांचक मैच में झाँसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सतना को 4 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की।
मैच का उद्घाटन राठ विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी द्वारा फीता काटकर किया गया। मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मैदान में मौजूद रहे।
टॉस जीतकर सतना की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी। सतना की पूरी टीम 25 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 99 रन ही बना सकी। सतना की ओर से रजनीश ने 19 रन तथा मोहित ने 28 रनों की पारी खेली। झाँसी की ओर से गेंदबाज़ अर्शदीप ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाँसी की टीम ने आक्रामक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए केवल 17 ओवर में 100 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। झाँसी की ओर से विवेक तिवारी ने 27 रन तथा प्रभात ने 19 रनों का योगदान दिया। सतना की ओर से अभिलाष और आकर्ष ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस प्रकार झाँसी की टीम ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अर्शदीप पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित कर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
