पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया
राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर कस्बा स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, कुरारा में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान...
हमीरपुर/कुरारा। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर कस्बा स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, कुरारा में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ रामानुजन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि एवं तार्किक क्षमता के विकास के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रामानुजन जी के जीवन, उनके गणितीय योगदान तथा गणित के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से गणित से जुड़े रोचक प्रश्नों द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान का परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी गणित एवं तर्कशक्ति से संबंधित पुस्तकों को पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन परिश्रम, प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रतीक है, जो विद्यार्थियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. गंभीर सिंह (प्रवक्ता गणित), श्री प्रकाश द्विवेदी (प्रवक्ता रसायन विज्ञान) एवं श्री शमशेर सिंह ने रामानुजन जी के जीवन, संघर्ष और गणित के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि जीवन में समस्या समाधान की क्षमता भी विकसित करता है।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
