एसआईआर को लेकर विधायक ने क्षेत्र में जगह-जगह की बैठकें
मतदाता सूची में नाम को जोड़ने व कम करने में आ रही गड़बड़ियों के मद्देनजर आज भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर क्षेत्रीय विधायक...
राठ (हमीरपुर)। मतदाता सूची में नाम को जोड़ने व कम करने में आ रही गड़बड़ियों के मद्देनजर आज भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर क्षेत्रीय विधायक ने आधा दर्जन स्थानों पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने बीएलओ व पार्टी के बूथ अध्यक्षों की मतदाता सूचियों का मिलान किया।
आज क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने नगर के मोहल्ला पठनऊ निवासी भाजपा की महिला जिला उपाध्यक्ष रेखा मनोज बादशाह के आवास पर,अतरौलिया मोहल्ला निवासी भाजपा के जिला महामंत्री उमाकांत राजपूत के आवास पर, मुस्कुरा में ब्लॉक प्रमुख वीरनारायण (दादी) के कार्यालय में, ग्राम सरसई कोटेदार के आवास पर तथा ग्राम बहगाँव में उमाशंकर राजपूत के आवास पर पार्टी के बूथ अध्यक्षों व बीएलओ को बुलाकर बैठक की। उन्होंने दोनों की सूचियां का मिलान कर शादीशुदा महिलाओं के मायके से व मृतकों के नाम काटने,ब्याह कर आई किशोरियों के नाम और 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं के नाम जोड़ने को लेकर सहित बाहर मजदूरी करने गये परिवारों के नामों में गंभीरता से जांच कर उनके नाम जोड़ने व कम करने की सलाह दी।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह (दद्दू), भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र शुक्ला, गोहाण्ड के राम आसरे राजपूत व मुस्कुरा के शक्ति चौरसिया, महामंत्री मुकेश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, धर्मेंद्र साहू उर्फ खुल्ले, प्रेमचंद घुरौली, परमानंद अनुरागी, पुष्पेंद्र कैंथी, नीतू भटनागर, निशा भटनागर, अपर्णा अग्रवाल सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
