भगवान हनुमान की बाल लीलायें दिव्य व मनमोहक : डॉ अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज
नगर के चोपड़ा मंदिर में चल रही हनुमान कथा के तीसरे दिन कथा वाचक ने भगवान की आकर्षक व दिव्य बाल लीलाओं पर सुंदर प्रकाश डाला...
राठ (हमीरपुर)। नगर के चोपड़ा मंदिर में चल रही हनुमान कथा के तीसरे दिन कथा वाचक ने भगवान की आकर्षक व दिव्य बाल लीलाओं पर सुंदर प्रकाश डाला। कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो झुूमने लगे।
कथावाचक डॉ. अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज ने बताया कि भगवान हनुमान शक्ति व शौर्य के देवता है। उनकी जिसने सच्चे मन से सेवा की वह सुख समृद्धि के साथ-साथ तीनों लोकों में अपने यश कीर्ति को फैलाता है। उन्होंने बताया कि मां के कहने पर भगवान हनुमान सूर्य को निगल गए थे। इस दौरान पूरी पृथ्वी में अंधेरा छाने पर हाहाकार मच गया। जिस पर देवताओं ने हनुमान से युद्ध कर कड़ी मशक्कत के बाद सूर्य को उनके मुख से मुक्त कराया। वही हनुमान की भगवान राम से भेंट व उनके अन्य आकर्षक चरित्र से श्रोताओं को अवगत कराया गया।
इस दौरान मुख्य यजमान वंदना देवेश मिश्रा, यजमान ममता रवि गुप्ता, पूनम आदित्य अवस्थी, राजदीप पंडित, मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी, रमाकांत कुटार,अनुज सक्सेना, अपर्णा अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, निशा भटनागर, नीतू भटनागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
