भाजपा की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद का कुरारा में भव्य स्वागत
कस्बा कुरारा में भाजपा की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया...
कस्बा कुरारा में भाजपा की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला, ब्लॉक एवं मंडल स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिससे पूरा क्षेत्र भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह से सराबोर नजर आया।
मंगलवार को कुरारा पहुंचने पर जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद ने सर्वप्रथम बाल्मीकि उपवन पहुंचकर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत वे पैदल भ्रमण करते हुए कस्बे से खंड विकास कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने ज्योति प्रज्ज्वलन कर स्वागत सभा का शुभारंभ किया। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया तथा जिलाध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष किशन व्यास, रामदेव सिंह, रामदास सुदर्शन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, कुरारा मंडल अध्यक्ष मोहन कुशवाहा सहित कैलास चंद्र गुप्ता, राहुल द्विवेदी, सूरज श्रीवास्तव, अभय यादव, दिनेश द्विवेदी, अनुज द्विवेदी, अवधेश गुप्ता, रमेश शिवहरे, शिवांक द्विवेदी, राम विलास श्रीवास, प्रभात श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन की रीति-नीति को मजबूती प्रदान करें।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
