कनौटा गांव में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर भाजपा ने लगाया हेल्प डेस्क
विकास खंड क्षेत्र के कनौटा गांव में ग्रामीणों को एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी देने और उन्हें फार्म भरने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भाजपा...
ग्रामीणों को फार्म भरने में दी जा रही मदद, महिलाएं भी रहीं भारी संख्या में मौजूद
कुरारा, हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के कनौटा गांव में ग्रामीणों को एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी देने और उन्हें फार्म भरने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, खासकर महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण मतदाताओं को एसआईआर से संबंधित दस्तावेज़, प्रक्रिया और आवेदन भरने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद प्रभारी देवेश कोरी, भाजपा जिला अध्यक्ष शकुंतला निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, जिला महामंत्री नरवेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष मोहन कुशवाहा, महामंत्री दिनेश द्विवेदी, अंकित गुप्ता, बूथ अध्यक्ष चंद्रशेखर, कबीरा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्टी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे एसआईआर प्रक्रिया को समझें और समय पर फार्म भरकर सूचनाओं का सत्यापन सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
