निजी फिटनेस सेंटरों में धांधली के आरोप, व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
निजी फिटनेस सेंटरों में हो रही कथित धांधली और वाहन स्वामियों से मनमाना शुल्क वसूले जाने के विरोध में उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल...
अनावश्यक शुल्क व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग, नियमित निगरानी की उठी आवाज
राठ (हमीरपुर)। निजी फिटनेस सेंटरों में हो रही कथित धांधली और वाहन स्वामियों से मनमाना शुल्क वसूले जाने के विरोध में उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम अभिमन्यु कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के.जी. अग्रवाल ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रत्येक जिले में तीन-तीन फिटनेस सेंटर खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं, जो एक सराहनीय पहल है। इससे पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और सेवाओं में सुधार की संभावना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकांश जिलों में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित हो रहा है, जिससे वाहन स्वामियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एकमात्र फिटनेस सेंटर होने के कारण वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क की मांग की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि निजी फिटनेस सेंटरों के क्रियाशील होने के साथ-साथ सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद न किया जाए और सभी सेंटरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।
व्यापार मंडल ने सुझाव दिया कि वाहन स्वामियों की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया जाए। इसके अलावा प्रत्येक जिले में एक स्थायी निरीक्षण समिति का गठन किया जाए, जिसमें जिला प्रशासन, परिवहन विभाग तथा स्थानीय ट्रांसपोर्ट से जुड़े दो प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी, वाहन मालिकों को राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, काशी प्रसाद गुप्ता, शिवशरण सोनी सहित अन्य पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
