“आंखें हैं अनमोल” संदेश के साथ श्री सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट में मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस
संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट में 9 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया...

चित्रकूट। संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट में 9 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए, जिनमें महिलाओं और बच्चों की मुफ्त जांच की गई।
ट्रस्ट के 30 से अधिक जिलों में स्थित विजन सेंटर नेटवर्क पर भी नेत्र देखभाल जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। समाज में आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रतियोगिताएं और संवाद सत्र भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्टी एवं डायरेक्टर पद्मश्री डॉ. बी. के. जैन ने बताया कि इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस की थीम “लव योर आइज” (Love Your Eyes) रखी गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को अपनी आंखों के प्रति प्रेम और देखभाल का संदेश देना है।
इस अवसर पर ट्रस्ट ने मिशन फॉर विजन, साइट सेवर, सीबीएम, सेवा फाउंडेशन, क्योर ब्लाइंडनेस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक सहित सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. इलेश जैन, डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव सहित नेत्र चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






