प्रशिक्षण ले रही महिलाओ-लड़कियो को किया जागरुक
महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत थीम उच्च शिक्षा व्यावसायिक प्रशिक्षण...

चित्रकूट। महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत थीम उच्च शिक्षा व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास को लेकर लड़कियों को नामांकन और रोजगार से जोड़ने के लिए प्रोग्राम किया गया। जनपद के रामायण मेला परिसर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में लड़कियों को ट्रेड एवं फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटी पार्लर और सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था। कार्यक्रम में हब की टीम द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में हब फॉरे एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम से डीएमसी प्रिया माथुर, जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह, अरविंद कुमार, वन स्टॉप केंद्र प्रभारी रंजीत पांडेय, चाइल्ड लाइन से श्यामानंद, एमटीएस अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






