विकास पथ सेवा संस्थान ने स्वास्थ्य-स्वच्छता पर की कार्यशाला

विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कामायनी पब्लिक स्कूल परसौंजा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता सिंह...

Aug 22, 2025 - 10:09
Aug 22, 2025 - 10:11
 0  8
विकास पथ सेवा संस्थान ने स्वास्थ्य-स्वच्छता पर की कार्यशाला

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कामायनी पब्लिक स्कूल परसौंजा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीता सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य, पोषण तथा व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार की कार्यशाला बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत सहायक होती हैं। इनके माध्यम से बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान के साथ स्वास्थ्य संबंधी सही आदतें भी विकसित करने का अवसर मिलता है। संस्थान के कार्यकर्ता लवलेश सिंह ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत स्वच्छता से होती है। अपने दैनिक जीवन में हाथ धोने, साफ सफाई बनाए रखने और पौष्टिक आहार लेने की आदत विकसित करनी चाहिए। स्वस्थ रहकर ही समाज और देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में विद्यालय के छेदीलाल सिंह, राजेश त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, अमरनाथ, नौशाद, रमेश आदि शिक्षकों व विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और पोषण के लिए रियल फ्रूट जूस वितरित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0