तरौंहा स्थित रामबाग अखाड़े में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा द्वारा धर्मनगरी के तरौहां स्थित रामबाग में श्रीराम नाम संकीर्तन एवं जप महायज्ञ की शुरुआत की गई...

Dec 16, 2025 - 11:56
Dec 16, 2025 - 11:56
 0  2
तरौंहा स्थित रामबाग अखाड़े में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

श्रीराम नाम संकीर्तन एवं जप महायज्ञ की हुई शुरुआत

चित्रकूट। अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा द्वारा धर्मनगरी के तरौहां स्थित रामबाग में श्रीराम नाम संकीर्तन एवं जप महायज्ञ की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के तहत श्री शतचण्डी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जनवरी माह में किए जाने की रूपरेखा निर्धारित की गई है। स्वामी रामरतन देवाचार्य महाराज ने कहा कि आज ज्यादातर लोग सनातन से दूर हो रहे हैं।

सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ श्री ब्रम्हा पीठाधीश्वर काठिया परिवारचार्य स्वामी रामरतन देवाचार्य महाराज एवं अयोध्या, चित्रकूट व उज्जैन से आए संतों की मौजूदगी में किया गया। इसमें अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा के बाल योगी महंत अमृतदास खाकी व वनगढ़ पीठाधीश्वर महंत संतोष दास खाकी ने बताया कि तरौहां स्थित रामबाग में आज से साकेतवासी गुरुदेव महंत जयदेव दास खाकी की द्वितीय पुण्य स्मृति में श्रीराम नाम संकीर्तन एवं जप महायज्ञ प्रारम्भ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाकी शब्द का अर्थ व्यापक है। सातों अखाड़ों में खाकी अखाड़ा बेहत महत्वपूर्ण अखाड़ा है। यहां अभी प्रथम बैठक हो रही है। उनके पूर्वजों के हजारों वर्षों की तपस्या यहां हुई है। यहां श्रीराम नाम संकीर्तन जप महायज्ञ, श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होना है। जिसमें 19 जनवरी को विशाल शोभा यात्रा, 27 को पूर्णाहुति और 28 को संतों की बैठक होगी। इसमें देशभर के कई संत शामिल होंगे। इस मौके पर महंत दिव्यजीवन दास, महंत अनूपदास, महंत राममनोहर दास, महंत अखिलेश दास, महंत रामजनम दास, प्रांतीय धर्माचार्य प्रमुख राकेश पाण्डेय मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0