दो दिवसीय 29वें वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन

गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय 29वें वार्षिक क्रीडा समारोह के समापन सत्र का...

दो दिवसीय 29वें वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन

माधुरी और रविकांत बने चैम्पियन

चित्रकूट। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय 29वें वार्षिक क्रीडा समारोह के समापन सत्र का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विनय कुमार चौधरी ने किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि दो दिन तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में छात्र, छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर कौशल का प्रदर्शन किया। कुछ छात्र विजयी हुए तो कुछ सफलता को प्राप्त नहीं कर सके। बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में विजय का उतना महत्व नहीं है जितना कि प्रतिभागिता का है। यदि खिलाड़ी सच्चे मन एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। विजेता छात्र, छात्राओं को प्राचार्य एवं आये हुए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीड़ा सचिव डॉ राकेश कुमार शर्मा ने वार्षिक खेल आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव पांडेय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार पाल, डॉ राम नरेश यादव, डॉ सीमा कुमारी, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अतुल कुमार कुशवाहा, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डॉ हेमन्त कुमार बघेल, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ गजेन्द्र सिंह, बलवन्त सिंह राजौदिया आदि मौजूद रहे। छात्रा वर्ग में माधुरी यादव एमए तृतीय सेमेस्टर तथा छात्र वर्ग में रविकान्त बीएससी तृतीय सेमेस्टर चैम्पियन रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0