तुलसी गुफा तोतामुखी हनुमान मंदिर में मनाई तुलसी जयंती
धर्मनगरी के रामघाट स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ तुलसी गुफा तोतामुखी हनुमान मंदिर में धूमधाम से तुलसी जयंती मनाई...

चित्रकूट। धर्मनगरी के रामघाट स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ तुलसी गुफा तोतामुखी हनुमान मंदिर में धूमधाम से तुलसी जयंती मनाई गई। मंदिर के महंत मोहित महाराज ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास को हनुमान जी ने बनारस में बताया था कि भगवान श्री राम के दर्शन चित्रकूट में होंगे। तब तुलसीदास चित्रकूट आए और रामघाट में मिट्टी की कगार में छोटी सी गुफा बनाकर तपस्या करने लगे। संबत 1607 में गोस्वामी तुलसीदास को प्रभु श्री राम के दर्शन हुए। हनुमान जी तोते के रूप में दोहा सुनाया चित्रकूट के घाट पर भाई संतन की भीड़ तुलसीदास चंदन घिसत तिलक देते रघुवीर। आज भी इस गुफा में गोस्वामी तुलसीदास के हाथों के स्थापित तोतामुखी हनुमान जी विराजमान है। इस मौके पर पूजा अर्चना के साथ भजन गायको ने तुलसीदास के पदों का गायन किया। विशाल भंडारा का आयोजन हुआ।
What's Your Reaction?






