गायत्री महायज्ञ के लिए त्रिपुरा की मंत्री ने किया शक्ति कलश पूजन
त्रिपुरा सरकार की मंत्री प्रतिमा भौमिक ने धर्मनगरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंचकर 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के शक्ति कलश का पूजन...

चित्रकूट। त्रिपुरा सरकार की मंत्री प्रतिमा भौमिक ने धर्मनगरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंचकर 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के शक्ति कलश का पूजन करते हुए माता का आशीर्वाद लिया। महिला मंत्री को श्रीफल व गायत्री मन्त्र का उपवस्त्र भेंट करते हुए 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।
धर्मनगरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ आईं त्रिपुरा सरकार की मंत्री प्रतिमा भौमिक ने 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के शक्ति कलश का पूजन किया तथा माता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि वह गायत्री परिवार से जुडी हैं तथा गायत्री परिवार देश की जनता को जागरूक करने के लिए अच्छा कार्य कर रहा हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र सोनकर व अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक सुधांशु ने भी गायत्री शक्तिपीठ में कलश पूजन में भाग लिया। इसी प्रकार दो दिवसीय प्रवास के लिए बंगाल से आए 150 वनवासियों ने गायत्री परिवार के कार्यों की सराहना करते हुये क्षेत्र में धर्म प्रचारक की भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी ने कहा कि 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के भव्य आयोजन को लेकर देश के सभी संगठनों, राजनायिकों, समाजसेवी व संतों को आमंत्रित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, धर्मनगरी के महंत रामजी दास, डॉ मदन गोपाल दास, दिव्यजीवन दास, महामंडलेश्वर रामनरेशाचार्य, रामहृदय दास, समाजसेवी गोपाल भाई, केशव शिवहरे आदि के साथ बैठक आयोजित की गई। साथ ही गायत्री परिवार के सदस्य जिला समन्वयक के साथ मिलकर जनपद के गांवों में बैठक कर रहे है।
What's Your Reaction?






