छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी : डा रणवीर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ ने भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी मोबाइल बस लेकर जनपद में पहुंची...

जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में जिले के दर्जनों विद्यालय में पहुंची मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी
चित्रकूट। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ ने भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी मोबाइल बस लेकर जनपद में पहुंची।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि यहां पर कई विद्यालयों में यह मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी वाली बस पहुंचकर बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जा रहा है। बच्चे मोबाइल प्रदर्शनी में बने मॉडल और मशीनों को देखकर बेहद प्रफुल्लित हैं। उनमें वैज्ञानिक सोंच विकसित हो रही है। विज्ञान प्रदर्शनी के प्रभारी श्यामू प्रसाद, अमित कुमार, संगम सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक शोध विकसित करना है। खासकर जो विज्ञान विषय लेकर छात्र पढ़ रहे हैं उन्हें किस तरह मॉडल बनाना है, कंप्यूटर, मोबाइल, इलेक्ट्रिक उपकरण, ट्रांसफार्मर, हाइड्रोलिक जेसीबी मशीन आदि तमाम तरह के मॉडल और मशीनें, यंत्र इसमें रखे हुए हैं। बच्चे उन्हें देखकर स्वयं भी मॉडल बना सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल की तरफ से बच्चों को आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ का भ्रमण भी कराया जा सकता है। वहां पर और भी भारी संख्या में मॉडल रखे हैं। बच्चे उन्हें देखकर अपने वैज्ञानिक सोंच को बढ़ा सकते हैं और खुद वैज्ञानिक बन सकते हैं। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने इस सचल विज्ञान प्रदर्शनी को बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी ज्ञानवर्धक बताया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि सरकार बच्चों में वैज्ञानिक सोंच विकसित करने के लिए हर विद्यालय में यह प्रदर्शनी भेज कर बच्चों के वैज्ञानिक सोंच को बढ़ाने का काम कर रही है। इस मौके पर शिक्षक लालमन, फूलचंद चंद्रवंशी, डॉ प्रदीप सिंह, शंकर प्रसाद यादव, महेंद्र शुक्ला, सुनील शुक्ला, ऋषि कुमार शुक्ला, धीरेंद्र सिंह, जयशंकर प्रसाद ओझा, कीर्ति मिश्रा, अनमोल सिंह, विवेक तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






