वनवासी कल्याण आश्रम में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारंभ

पाठा क्षेत्र में संचालित वनवासी कल्याण आश्रम में पूर्व निर्धारित तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे ...

Jul 3, 2025 - 10:13
Jul 3, 2025 - 10:15
 0  4
वनवासी कल्याण आश्रम में तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारंभ

तीन हफ्ते के अंदर दूर की जाएगी दवाओ की कमी : मंत्री

आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी, एलोपैथी इलाज को जल्द खुलेगे अस्पताल

चित्रकूट। पाठा क्षेत्र में संचालित वनवासी कल्याण आश्रम में पूर्व निर्धारित तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे आयुष मंत्री ने कहा कि बढ़ती ओपीडी के चलते अस्पतालों में दवाओं में कमी हो रही है। इस कमी को तीन सप्ताह के अंदर पूरा किया जायेगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बेसहारा, विपन्न और गरीब के साथ खड़ा है विधिक सेवा प्राधिकरण

वनवासी कल्याण आश्रम में कामदगिरि वनांचल स्वास्थ यात्रा का शुभारंभ बुधवार को आयुष राज्य मंत्री डा दयाशंकर मिश्रा दयालु ने किया। इस दौरान उन्होंने वनवासी छात्रों को फल और दवाई वितरित किया। प्रांगण में स्वास्थ्य और योजनाओं से संबंधी काउन्टर लगाए गए। उन्होंने स्टालों में पहुँच कर योजनाओं के सम्बंध में लोगो को जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। राज्य मंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सरकार की मुख्य प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि महायोगी गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ। यह प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय है। जिसमे छात्रों के एडमिशन के साथ परीक्षाएं भी चल रही है। उन्होंने कहा जिले के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर एक राजकीय मेडिकल कॉलेज, महाविद्यालय और प्रत्येक जनपद में 50 के बदले 100 बेड के अस्पताल दिए जाएंगे। जिसमे योग चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, होमियोपैथी, यूनानी, आयुर्वेदिक, सिद्ध चिकित्सा एलोपैथी एक ही जगह होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अंदाजा लगाया था कि यह दवाएं एक वर्ष के होगी पर बातों पर यकीन करिये 50 बेड वाले अस्पतालों में लगातार ओपीडी में मरीजो के देखने की संख्या में ऐतिहासिक रूप से बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते अस्पतालों में दवाओ की कमी हुई है और तीन सप्ताह के अंदर इन दवाओं की कमी को पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : आयुष मंत्री ने हरिशंकरी पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव कार्यक्रम

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0