10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के दूसरे सत्र का हुआ शुभारंभ
सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक एवं एम्स रायपुर के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ बीके जैन ने आयुष ग्राम चिकित्सालय सूरजकुंड रोड में...

चित्रकूट। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक एवं एम्स रायपुर के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ बीके जैन ने आयुष ग्राम चिकित्सालय सूरजकुंड रोड में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के द्वितीय सत्र का उद्घाटन किया।
आयुष ग्राम ट्रस्ट के संस्थापक डॉ मदन गोपाल बाजपेई नेे बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित विषय आयुर्वेद जन जन के लिए पृथ्वी के कल्याण को आयोजित किया जा रहा है। इसमें जन जागरुकता, सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत आयुर्वेद संगोष्ठी, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित होगे। इस आयुर्वेद दिवस पर देश के कोने-कोने से चिकित्सकों की उपस्थिति रहेगी। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जैन, एसपी अरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अगर आयुर्वेद की क्वालिटी सुधार ले तो एलोपैथ की ओर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपने अंदर अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मशक्ति भरेंगें तो जरूर कामयाब होगे।
What's Your Reaction?






