जर्जर मंदाकिनी पुल का जल्द हो मरम्मतीकरण : अनिल प्रधान
सदर विधायक अनिल प्रधान ने डीएम से भेंटकर पत्र सौंपा। इसके अलावा केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री तथा अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा...

सदर विधायक ने डीएम से भेंटकर सौंपा पत्र
चित्रकूट। सदर विधायक अनिल प्रधान ने डीएम से भेंटकर पत्र सौंपा। इसके अलावा केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री तथा अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग बांदा को पत्र प्रेषित कर मां मंदाकिनी नदी पर बने पुराने पुल की जर्जर स्थिति को जल्द मरम्मतीकरण कराने व नये पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने की मांग की है।
विधायक ने पत्र में अवगत कराया कि जनपद में पुराने पुल की स्थिति बहुत ही गंभीर है। यह पुल ग्राम एवं शहरी निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन इसकी जर्जर स्थिति के कारण यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है। प्रतिदिन हजारों वाहनों व भारी वाहनो का आवागमन होता है। साथ ही बांदा एवं चित्रकूट के मध्य का मुख्य मार्ग है। पुल की वर्तमान स्थिति के कारण, डर है कि किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इसलिये यह विषय काफी चिंताजनक है कि इस पुल की मरम्मत या इसके बदले नये पुल के निर्माण के लिये तात्कालिक कार्यवाही की जाये। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा नये पुल के निर्माण के लिये बजट भी स्वीकृत कर दिया गया था और नवम्बर माह में इसका पैसा भी आ गया था लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य नहीं चालू कराया गया है। इसके अलावा जब तक नये पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इसी पुल की सही से मरम्मत करवाया जाना अति आवश्यक है। विधायक ने जर्जर पुल के तत्काल मरम्मतीकरण एवं नये पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने की मांग की है।
What's Your Reaction?






