किशोर की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
बुआ के घर मे जल विहार उत्सव का कार्यक्रम देखने आए माँ के साथ किशोर की गोली लगने से मौत हो गई...

जल विहार उत्सव देखने बुआ के घर आया था मृतक किशोर
चित्रकूट। बुआ के घर मे जल विहार उत्सव का कार्यक्रम देखने आए माँ के साथ किशोर की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरिया चरणदासी गांव की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर एसपी कई थानो की पुलिस के साथ पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि घटना जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्ट्या नजदीकी मामला की बात सामने आ रही है।
सीतापुर चौकी क्षेत्र के छपरा गांव के अशोक पांडये का 14 वर्षीय पुत्र रवि अपनी माँ सुमन के साथ अपनी बुआ कुंती के यहां सेमरिया चरणदासी गांव जल बिहार उत्सव देखने शुक्रवार को आया था। शनिवार की सुबह रवि व फुफेरा भाई नरोत्तम दोनो बक्से मे गद्दे रख रहे थे। परिजनों ने बताया कि रवि बक्सा पकड़े था और नरोत्तम गद्दे रख रहा था। तभी कमरे के बगल से बनी खिड़की से उसे तमचे से किसी ने गोली मार दी। गोली उसके सिर मे लगी। जिससे वह मौके मे ही गिर पड़ा। जब गोली चलने की आवाज परिजनों ने सुनी तो वह कमरे की तरफ दौड़े तो रवि खून से लथपथ पड़ा था। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाते एएसपी कई थानो का पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंच गये। जहां जांच पड़ताल सुरु कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक रवि के पिता ने बताया की दो भाई, दो बहनो मे दूसरे नंबर का था। वही एसपी अरुण कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्ट्या घटना नजदीकी मामले की प्रतीत हो रही है।
What's Your Reaction?






