शिक्षको से वार्ता कर लगवाएं सोलर पैनल : सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट...

Sep 13, 2025 - 13:02
Sep 13, 2025 - 13:03
 0  2
शिक्षको से वार्ता कर लगवाएं सोलर पैनल : सीडीओ

बैठक से अनुपस्थित रहने पर दुग्ध विकास अधिकारी का एक दिन का रोका वेतन

चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
 
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत जिन बिंदुओं पर प्रगति ठीक नहीं है उसमें सुधार कराएं। जिससे जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे। यूपी नेडा को निर्देश दिए कि पीएम सूर्यधर योजना प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रमुख योजनाओं में है। लाभार्थियों से वार्ता कर लक्ष्य के अनुरूप सोलर पावर लगाएं। जिससे लक्ष्य के अनुरूप प्रगति हो सके। उन्होंने वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि अपने संबंधित कर्मचारियों से जूम मीटिंग के माध्यम से वार्ता कर अधिक से अधिक लगवाएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट टीचरों से वार्ता कर लगवाएं। बैठक में दुग्ध विकास अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, उप निदेशक कृषि राजकुमार, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा डीएन पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0