एसएसआईएस की छात्राओं ने नाम किया रोशन
सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तर पर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है...
स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल व प्रिंसिपल अपर्णा पांडेय ने दी बधाई
चित्रकूट। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तर पर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि शुक्ला ने द्वितीय स्थान तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में आयुषी शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय एवं जनपद में हर्ष की लहर है। स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि मेहनत व लगन से लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित है। विद्यालय की प्रिंसिपल अपर्णा पांडेय ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। विद्यालय सदैव छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
