दिव्यांग बच्चों के खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बचपन डे केयर सेंटर शिवरामपुर में दिव्यांग बच्चों के खेलकूद व सांस्कृतिक...

Dec 4, 2025 - 10:16
Dec 4, 2025 - 10:17
 0  8
दिव्यांग बच्चों के खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डीएम ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर किया बचपन डे केयर सेंटर का निरीक्षण

चित्रकूट। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बचपन डे केयर सेंटर शिवरामपुर में दिव्यांग बच्चों के खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम ने श्रवण दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग, बौद्धिक दिव्यांग कक्ष, प्रसाधन व रसोई कक्ष आदि का निरीक्षण भी किया गया।

कार्यक्रम में दृष्टि, बौद्धिक व श्रवण दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। डीएम ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने बचपन डे केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि सेंटर में कुल सात अध्यापक-अध्यापिकाएं, एक कोऑर्डिनेटर एवं 64 बच्चों का नामांकन है। डीएम ने श्रवण, बौद्धिक व दृष्टि दिव्यांग विशेषज्ञ अध्यापक-अध्यापिकाओं से बच्चों को पढ़ाए जाने के बारे में जानकारी ली। जिस पर अध्यापक-अध्यापिकाओं ने दिव्यांग बच्चों को पढ़ाए जाने की विधि के बारे में जानकारी दी। डीएम ने भौतिक गतिविधियों के सम्बन्ध में भी जानकारी। डीएम ने दिव्यांग बच्चों से पढ़ाई के सम्बन्धित प्रश्न भी पूछें। कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक सहयोग के लिए प्रशासन को अवगत कराएं। जिला दिव्यांग अधिकारी से विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता की जानकारी ली तथा आवश्यकता के लिए पत्र प्रेषित करने को कहा। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि बचपन डे केयर सेंटर में लोक निर्माण विभाग द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने शौचालय का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा। सेंटर की बाउंड्री वॉल समस्या से अवगत कराने पर डीएम ने शीघ्र ही निर्माण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने दिव्यांग विद्यार्थी प्रियांशु को ब्रेल लिपि किट एवं अवनीश को एएमआर प्रदान की।

इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ राजेश कुमार उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। जिसमें 15 मरीजों का नाम अंकित पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दवा का रखरखाव साफ-सफाई के साथ तथा सुरक्षित होना चाहिए। कहा कि परिसर में बने आवास के आवंटन की जानकारी सूची बनाकर प्रेषित करें। साथ ही परिसर में खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों का नियमानुसार निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण  अधिकारी प्रियंका यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0