परेड की सलामी लेकर एसपी ने किया निरीक्षण
पुलिस लाइंस चित्रकूट में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने परेड की सलामी...
शारीरिक-मानसिक फिटनेस पर जोर, व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
चित्रकूट। पुलिस लाइंस चित्रकूट में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया और पुलिस बल में अनुशासन, एकरूपता तथा कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। एसपी ने सबसे पहले परेड ग्राउंड पर उपस्थित रिक्रूट आरक्षियों और पुलिसकर्मियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यायाम कराए। फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परेड की दौड़ भी कराई गई। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य से ही पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ निभा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परेड में अनुशासन व एकरूपता हर हाल में बनी रहनी चाहिए। इसके बाद वह परिवहन शाखा पहुंचे और थानों से आए चार व दोपहिया वाहनों, 112 पीआरवी वाहनों सहित पुलिस लाइन में मौजूद सभी गाड़ियों का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रभारी परिवहन शाखा को आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने डायल 112 कार्यालय, आवास परिसर, आरटीसी बैरक, सीपीसी कैंटीन, मंदिर, भोजनालय और आर्मरी का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को परिसर को नियमित रूप से स्वच्छ बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव, प्रभारी निरीक्षक आरटीसी शिवमूरत यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक के इस व्यापक निरीक्षण को पुलिस कर्मियों में अनुशासन, सुचारु व्यवस्था और फिटनेस को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
