महिला थाना का एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
एसपी अरुण कुमार सिंह ने महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर...

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह ने महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, मिशन शक्ति रजिस्टर का निरीक्षण कर रजिस्टरों को अद्यावधिक कराने के लिए निर्देशित किया। आगामी शारदीय नवरात्रि से महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के दृष्टिगत शासन से चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-6 के तहत प्रतिदिन क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर महिलाओं, बालिकाओं को मिशन शक्ति का महत्व एवं दायित्व, 1090 पावर लाइन का व्यापक प्रचार एवं प्रसार, आगामी नवदुर्गा पूजन के पावन अवसर के दृष्टिगत महिलाओं की सुरक्षा का व्यापक ध्यान रखा जाए तथा महिला हेल्प लाइन के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए। महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नम्बर यूपी 112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप एप, 181 महिला हेल्प लाइन 1076, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1098, चाइल्ड हेल्प लाइन 102, स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बूलेंस नंबरों के अलावा महिलाओं को साइबर क्राइम होने पर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराना, फोन खो जाने पर पोर्टल में शिकायत दर्ज कराने के बारे में प्रचार के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूदद रहे।
What's Your Reaction?






