रात्रि भ्रमण कर एसपी ने सुरक्षा का दिलाया भरोसा
जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली...

चित्रकूट। जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली कर्वी व थाना बहिलपुरवा क्षेत्र में रात्रि भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर पूंछताछ की।
एसपी अरुण कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द्र वर्मा के साथ जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कोतवाली कर्वी क्षेत्र के कालूपुर, कोल गदहिया, ब्यूर, बघौरा एवं थाना क्षेत्र बहिलपुरवा के ऐचवारा ग्राम का भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर उनसे पूंछताछ की गई। साथ ही ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। रात्रि में असामान्य गतिविधियों जैसे रात्रि में बिना कारण घूमने वाले व्यक्तियों से कारण पूंछताछ उनसे नाम, पता की जानकारी ली। स्थानीय लोगों से वार्ता कर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल डायल 112, स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराने के लिए कहा है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को निर्देशित किया कि रात्रि गस्त के दौरान सूनसान इलाकों, व्यावसायिक क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ प्रदीप पाल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






