सेवा भारती ने इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को किया जागरुक
पहाड़ी ब्लाक स्थित श्री हरिमोहन सिंह इंटर कॉलेज में सेवा भारती ने नशा मुक्ति भारत अभियान का आयोजन किया...

नशा मुक्त के लिए छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी लें शपथ : राज किशोर शिवहरे
चित्रकूट। पहाड़ी ब्लाक स्थित श्री हरिमोहन सिंह इंटर कॉलेज में सेवा भारती ने नशा मुक्ति भारत अभियान का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने कहा कि वास्तव में नशा जीवन में अनेकों प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित करता है। गुटखा खाने वालों को गुटखा में चित्रण किया हुआ फोटो शायद नहीं दिखाई देता। सरकार तरह-तरह के विज्ञापनों, स्कूल, कॉलेज सामाजिक संगठनों द्वारा अनेको प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार करती है। ऐसे कार्यक्रमों से सीख लेकर अपने घर, मोहल्ले में नशा मुक्ति का प्रयास करते रहना चाहिए। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि नशा जैसे कुरीतियों से सजग रहने की आवश्यकता है। घर के बड़े, बुजुर्गों, रिश्तेदारों को अनेकों माध्यमों से नशा करने से रोक सकते हैं। घर के बच्चे मिलकर घर में अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए नशा करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाएंगे तो नशा जड़ से मिटाने में कोई ताकत रोक नहीं सकती। युवा इस देश का भविष्य है। अगली पीढ़ी को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने में अहम योगदान निभाएं। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह ने नशा के प्रकार और उनको रोकने के उपाय पर विस्तृत जानकारी दी। आबकारी निरीक्षक प्रणव पांडेय ने कहां कि यदि छात्र, छात्राएं अपने लक्ष्य से नहीं भटकते तो बड़े लक्ष्य हासिल करना बहुत कठिन कार्य नहीं है। इस दौरान प्रबंधक धीरेंद्र सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक ने नशा मुक्त की शपथ दिलाई। इस मौके पर शिक्षक राधेश्याम, ज्ञान सिंह, विश्वदीप, राम सिंह, फूलचंद, गौरव, शिवम, प्रेमलाल, सुखेंद्र, अनिल समेत छात्र मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






