सचिव ने राजकीय संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने सोमवार...

Sep 23, 2025 - 10:21
Sep 23, 2025 - 10:23
 0  8
सचिव ने राजकीय संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

बाल अपचारियों को निःशुल्क अधिवक्ता के लिए पत्राचार करने के दिए निर्देश

चित्रकूट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने सोमवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण किया। इस दौरान कला की कक्षा संचालित मिली। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बाल सुधार गृहों में आवासित किशोरो के मध्य कला, क्राफ्ट, संगीत, नृत्य तथा थिएटर आदि से सम्बन्धित जानकारी प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अधीक्षक, काउन्सलर व शिक्षकों को निर्देशित किया गया। सचिव ने बाल अपचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। निःशुल्क अधिवक्ता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। कहा कि किसी बाल अपचारी के पास अधिवक्ता उपलब्ध न हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपने वाद की पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है। जिसमें बाल अपचारी जनपद महोबा, छतरपुर, बांदा ने निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की प्रार्थना की। इस पर सचिव ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि बाल अपचारियों के मामलों के सम्बन्ध में अधिवक्ता के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पत्राचार करें।

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के रसोईघर व शौचालय का निरीक्षण किया। जहां पर्याप्त साफ सफाई पायी गयी, परन्तु शौचालय में सफाई नहीं मिली। संस्था प्रभारी को सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संस्था प्रभारी वीर सिंह, काउंसलर दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0