सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के लिए एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण

मऊ नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार रोड में सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान...

Jan 5, 2026 - 10:27
Jan 5, 2026 - 10:28
 0  3
सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के लिए एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण

चित्रकूट। मऊ नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार रोड में सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रविवार को उपजिलाधिकारी रामऋषि रमन के नेतृत्व में महिला पुल से बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटवाया गया।

एसडीएम के नेतृत्व चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क के बीच आए एक नीम के पेड़ को सरकारी बोली लगाकर नीलाम किया गया और फिर कटवाया गया। इसके साथ ही अन्य अतिक्रमण भी हटाए गए। एसडीएम राम ऋषि रमन ने अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेने को कहा। चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा और इसका खर्च भी संबंधित व्यक्ति से वसूला जाएगा। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटवाने के बाद मार्ग चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा, जिससे आवागमन में सुगमता होगी। क्षेत्रीय लोग प्रशासन की इस पहल से खुश हैं और इसे एक सराहनीय कार्य बता रहे हैं। इस मौके पर लेखपाल संगम पाल, मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी, नगर पंचायत की टीम आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0