तंबाकू मुक्त समाज की ओर बढ़े स्कूली बच्चों के कदम

विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज बरवारा में तंबाकू नियंत्रण एवं नशा मुक्ति जागरूकता...

Oct 14, 2025 - 09:57
Oct 14, 2025 - 09:58
 0  2
तंबाकू मुक्त समाज की ओर बढ़े स्कूली बच्चों के कदम

डॉ भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने तंबाकू का सेवन न करने की ली शपथ

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज बरवारा में तंबाकू नियंत्रण एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों और उसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवाओं का नशा मुक्त रहना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील किया कि वे स्वयं तो नशे से दूर रहें साथ ही अपने परिवार और मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मुख्य वक्ता के रूप में विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने बच्चों को “तंबाकू सेवन न करने” की सामूहिक शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि तंबाकू जीवन का दुश्मन है, यह धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देता है। विद्यार्थियों को बताया कि तंबाकू से कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी जैसी कई घातक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने बच्चों को तंबाकू से बचने के व्यावहारिक उपाय भी बताए कृ जैसे नशे की लत वाले वातावरण से दूरी बनाना, खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में रुचि बढ़ाना, तथा किसी भी प्रकार के दबाव या जिज्ञासा में तंबाकू का प्रयोग न करना। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने गांव की गलियों में रैली निकालकर तंबाकू विरोधी नारे लगाए और लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान बच्चों ने “तंबाकू छोड़ो, जीवन संवारो”, “स्वस्थ रहो, नशा छोड़ो” जैसे नारों से पूरे क्षेत्र में जनजागरण का माहौल बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का भाव पैदा करते हैं। कार्यक्रम का संचालन विकास पथ सेवा संस्थान की टीम के लवलेश सिंह द्वारा किया गया तथा अंत में आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के प्रतिनिधियों ने कहा कि संस्थान द्वारा आगे भी इस प्रकार के जनजागरण कार्यक्रम जिले के विभिन्न विद्यालयों और समुदायों में निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0