बरसात खत्म होते ही शुरू हो सड़क चौड़ीकरण कार्य : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में पटेल तिराहा से देवांगना मार्ग में वृक्षों के कटान एवं पोल शिफ्टिंग के संबंध में...

नागरिको से सहयोग की अपील, परियोजना पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर बनेगी हरित पट्टी
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में पटेल तिराहा से देवांगना मार्ग में वृक्षों के कटान एवं पोल शिफ्टिंग के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में संपन्न हुई।
डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य बरसात खत्म होते ही शीघ्र प्रारंभ किया जाये। कहां कि इस परियोजना के अंतर्गत यातायात की बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जिससे आवागमन अधिक सुरक्षित एवं सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष कटान के लिए जो टीम सर्वे कर चूंकि है जल्द से जल्द कटान खत्म कराए। वन निगम ने बताया कि मार्ग में शेष 36 पेड़ रह गए हैं। जिन्हें जल्द काटन कर दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि जो रोड चौड़ीकरण में बिजली के पोल पड़ रहे हैं उसका भी शिफ्टिंग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में स्थित कुछ वृक्षों को नियमानुसार काटने की अनुमति प्राप्त की गई है। वृक्ष कटान के दौरान पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरते जाएंगे। साथ ही वन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक कटे हुए वृक्ष के बदले न्यूनतम नए पौधे निर्धारित स्थानों पर लगाए जाएंगे। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जहां तक रोड चौड़ीकरण में गिट्टी पड़ गई है उसकी ब्लैक कोट कराए, जिस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि दीपावली से पहले उसे कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील किया कि कार्य के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें। विभाग पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है तथा परियोजना पूर्ण होने के बाद सड़क के किनारे हरित पट्टी विकसित की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम उमेेश चंद्र निगम, एडीएम न्यायिक अरुण कुमार, एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत आरके यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओ वन विभाग राजीव रंजन सिंह, एसडीओ बिजली विभाग, तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






