भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन

औपचारिक वित्तीय सेवाओं का सर्वव्यापक पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेशन अभियान के तहत जनपद...

Oct 1, 2025 - 10:03
Oct 1, 2025 - 10:04
 0  3
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन

चित्रकूट। औपचारिक वित्तीय सेवाओं का सर्वव्यापक पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेशन अभियान के तहत जनपद के कर्वी ब्लॉक के आरसेटी, भांगा शिवरामपुर ग्राम पंचायत में वित्तीय समावेशन (एफआई) संतृप्ति शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ से सुनील कुमार दास, उप महाप्रबंधक, वित्तीय समावेशन और विकास विभाग प्रभारी सहित सुधीर कुमार पांडे, सहायक महाप्रबंधक की विशिष्ट भागीदारी रही। शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी विभिन्न प्रमुख वित्तीय समावेशन योजनाओं के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के नामांकन को बढ़ावा देना और सुगम बनाना था। शिविर में अग्रणी जिला प्रबन्धक  अनुराग शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, निदेशक आरसेटी, शाखा प्रबंधक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

शिविर में बैंक रहित और कम बैंकिंग सुविधा वाले लोगों को संगठित करना, निष्क्रिय खातों में त्म-ज्ञल्ब्,  विभिन्न सरकारी समर्थित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना, तत्काल खाता खोलने और नामांकन की सुविधा प्रदान करना तथा बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा की समझ को बेहतर बनाने के लिए वित्तीय साक्षरता सत्र आयोजित करने जैसे कई अन्य आवश्यक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0