रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न

मिशन शक्ति सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ...

Dec 17, 2025 - 10:56
Dec 17, 2025 - 10:57
 0  5
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्रकूट। मिशन शक्ति सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  बीके शर्मा के निर्देशन में कम्पोजिट विद्यालय सेमरियाचरणदासी, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, आदि स्कूलों में 24 दिवसीय व पीएमश्री विद्यालयों में 90 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण जिले के स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों के द्वारा दिया जा रहा है। 

ट्रेनर श्यामसुन्दर यादव ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें स्कूल की सभी छात्रायें यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं। इस प्रशिक्षण से सभी बालिकायें आत्मरक्षा के गुर, स्किल, खेतों खलिहानों, बसों, ट्रेनों में अपनी तो रक्षा करती ही है दूसरों की रक्षा करती हैं।

प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय रिहुंटिया इं0 प्रधानाध्यापक विनोद सिंह  ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से स्कूल की छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग तरीके से पंच सिखाये जाते हैं। सिंगल, डबल, अपर, साइड, इनसाइड, किक, साइड किक, लेफ्ट किक, हाथों से पकड कर पटकना, जूडो और ताइकांडों की तरह ही आत्म रक्षा के विषय में सिखाया जाता है। प्रशिक्षण में स्कूल की सभी छात्रायें बढ-चढकर हिस्सा ले रहीं हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के उपरान्त सभी छात्राओं को विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

छात्रा वर्षा, उमा, सोनम, रूचि, निराशा, साधना,  आदि बालिकाओं का कहना है कि यह प्रशिक्षण हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण रहा । इस प्रशिक्षण से हम अपनी तो रक्षा करेंगे ही अन्य बहनों की भी रक्षा करेगे। इस प्रशिक्षण से हमें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। 

जिला समन्वय (बालिका शिक्षा) संतोष कुमार साहू व हरीश कुमार प्रतिदिन अलग-अलग स्कूलों में जा करके विजिट करते हैं और सभी खेल अनुदेशकों को निर्देशित करते है कि समय से अच्छा प्रशिक्षण दें । वहीं उन्होंने खोह की छात्राओं का प्रदर्शन देखकर बहुत ही खुश हुये । छात्राओं की भेष भूषा व प्रशिक्षण तथा कार्यव्यवहार देख करके शिक्षकों की सराहना की।

इस अवसर पर सहा अध्यापिका रेखा, सहा अध्यापक रामकृष्ण गौतम, एसएमसी अध्यक्ष जीवन सिंह, ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह, परिचारक यर्थाथ वर्मा आदि की मौजूदगी रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0