दिव्यांगो को मुख्यधारा में जोड़ने का अभिनव प्रयास है पर्पल फेयर : कुलपति
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र द्वारा जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय...

जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में चल रहा कार्यक्रम
चित्रकूट। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र द्वारा जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से आयोजित कराए जा रहे दो दिवसीय पर्पल फेयर कार्यक्रम का शुभारम्भ पर्पल प्रभात फेरी से किया गया।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो शिशिर पांडेय ने कहा कि भारत सरकार का यह अभिनव प्रयास दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अत्यन्त लाभकारी है। दो दिवसीय कार्यक्रम में 21 स्टाल प्रदर्शनी के लिए लगाए गए। संगीत विभाग ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, योग विभाग ने योग प्रदर्शन, हिंदी विभाग ने समोवेशी कवि सम्मेलन, क्रीड़ा विभाग ने खेल प्रतियोगिताएं, दृष्टि संस्थान ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बचपन डे केयर ने नृत्य एवं बाल गीत प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कुलसचिव मधुरेन्द्र पर्वत, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उप निदेशक राज बहादुर सिंह, दृष्टि संस्थान के महासचिव शंकर लाल गुप्ता, सीआरसी लखनऊ के निदेशक हिमाँशू सिंह, डॉ गोपाल कुमार मिश्र, डॉ गुलाबधर, डॉ निहार रंजन मिश्र, डॉ विश्वेश दुबे, डॉ ज्योति, जितेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






