पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरुक, बांटे मिशन शक्ति के पंपलेट
बेसिक शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के दृष्टिगत कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक...

पहाड़ी (चित्रकूट)। बेसिक शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के दृष्टिगत कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवारा खुर्द में किया गया। मां सरस्वती को पुप्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करते हुये लगभग डेढ़ सौ लोगों को मिशन शक्ति के पंपलेट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 व 102 एंबुलेंस सेवा, 112 पुलिस हेल्पलाइन और 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी अनुपमा तिवारी ने बालिकाओं को मोबाइल का सही इस्तेमाल करने और समाज में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराते हुए बालिकाओं को जागरूक किया। बालिकाएं नासमझी में की गई गलतियों को अपने माता-पिता से जरूर बताएं और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उपर्युक्त हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करे। वहीं सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी कुलदीप सिंह ने कहा कि बालिकाये गुडटच-बैंडटच को समझें और समस्याओ को घर मे जरूर शेयर करें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने कहां की उच्च अधिकारियों की दिशा निर्देश में मिशन शक्ति फेज 5.0 का कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आनंद यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कलवारा खुर्द रणजीत सिंह यादव, प्रबंध समिति अध्यक्ष महेश प्रसाद, नोडल संकुल शिक्षक कमलेश कुशवाहा, शिक्षक बुधराज, कृष्ण चन्द्र, मयंक तिवारी, कुशल सिंह प्रमोद कुमार, ज्योति गुप्ता, रामनारायण साहू, संध्या देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे। इसी प्रकार पालेश्वर नाथ इण्टर कालेज पहाड़ी मे मिशन शक्ति फेज 5.0 का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
What's Your Reaction?






