टीवी मरीजों को बांटी पोषण पोटली, किया जागरूक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम चित्रकूट प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी...

Aug 7, 2025 - 10:34
Aug 7, 2025 - 10:34
 0  3
टीवी मरीजों को बांटी पोषण पोटली, किया जागरूक

संयम से रहे क्षय रोगी, नियमित खाएं दवा : डा तनुषा

चित्रकूट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम चित्रकूट प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से 50 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी डॉ.तनुषा टी.आर. ने किया। उन्होंने मरीजों से टीवी दवा खाने से हो रही दिक्कतों एवं स्वास्थ्य के प्रति जानकारी ली। स्वस्थ रहने के सुझाव दिए। मौजूद सभी मरीजों से अपील किया कि गुटखा, बीड़ी, शराब का नशा बिल्कुल न करें। कहा कि पॉलिथीन आदि कचरा को अपने आसपास या घर में रखे डस्टबिन में डालें। गंदगी करने से लोगों को मना करें। सड़कों तथा पटरी एवं सार्वजनिक स्थलों में पान, गुटखा खाकर बिल्कुल न थूंके।

उन्होंने कहा कि जब गांव क्षेत्र साफ सुथरा रहेगा तो बीमारियां बड़े पैमाने में खत्म होगी। टीवी मरीज के प्रत्येक परिवार के सदस्यों को अस्पताल से मिलने वाली दवा को सप्ताह में एक दिन अवश्य लेना चाहिए। सभी को अपने परिवार के सदस्यों को लेकर बलगम की जांच अवश्य नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराये। सभी जांच उपचार निशुल्क हैं। कहा कि अगर दवा खत्म हो जाए तो डॉटस कार्ड से देश के किसी भी डॉट्स सेंटर से दवा मुफ्त में ले सकते हैं। किसी भी टीवी मरीज को दवा बंद नहीं करना है। नियमित दवा खाएं। जिससे टीवी बीमारी को गांव क्षेत्र देश से खत्म किया जा सके। मुख्य अतिथि डां. तनुषा टी.आर ने 50 टीवी मरीजों को पोषण पोटली में सोयाबीन, अरहर की दाल, गुड़, मूंगफली, भुना चना आदि सामग्री का वितरण किया। डा अरुण पटेल जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी मरीजों को खून की कमी होने पर लोहे की कड़ाही में हरी सब्जी पकाने, अंकुरित चना एवं भुना चना, मुनगा, सहजन का प्रयोग करने की सलाह दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आसपास गांव में अगर कोई टीवी लक्षण युक्त मरीज दिखे तो जांच के लिए जरूर प्रेरित करें। आशा तथा स्वास्थ्य इकाई द्वारा घर-घर जाकर मदद करेगी। सभी जांच एवं दवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में निशुल्क उपलब्ध है। टीवी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। संयम नियम से सभी मरीज दिए गए निर्देशों के अनुसार दवा अवश्य खाएं। इस मौके पर पीपीएम समन्वक विवेक कुमार मिश्रा, डॉ अमित सेन, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र सिंह, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अनुज मिश्रा, बीपीएम राधेकृष्ण, मोहम्मद सैफ, सुनील जायसवाल, अंकित कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0