प्रदर्शन कर राष्ट्रपति संबोधित सौपा ज्ञापन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रादेशिक आवाहन पर जिला कौंसिल व किसान सभा ने कैंप कार्यालय से नारेबाजी कर धनुष चौराहे...

चित्रकूट। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रादेशिक आवाहन पर जिला कौंसिल व किसान सभा ने कैंप कार्यालय से नारेबाजी कर धनुष चौराहे से बाजार होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचें। जहां कामरेड कल्लू की अध्यक्षता में सभा किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव का. अमित यादव एड ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी की तरह कार्य कर रहा है। विपक्ष द्वारा किए गए सवालों का जवाब न देकर सत्ता के एक एजेंट की भांति वक्तव्य दे रहे हैं जो देश के लोकतंत्र को खतरा है। देश के बड़े भ्रष्टाचारी, घोटालेबाजों को भाजपा में शामिल कराकर उनसे बड़ी-बड़ी घोटालेबाज कंपनियों से चंदा लेकर देश में खरीद फरोख्त को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस बेलगाम हो गई हैं। गरीबों के ऊपर हो रहे अपराधों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जा रही। बल्कि गरीबों को ही फंसाने की धमकी देकर मुंह बंद कराया जा रहा है। बिहार में एसआईआर लागू कर गरीबों, मजदूरों की वोट चुराने का कार्य हो रहा है। 65 लाख वोट काटे हैं, दूसरी तरफ शून्य मकान नम्बर पर 80 वोट दर्ज हैं। इसी तर्ज पर यूपी सहित अन्य प्रदेशों में भी वोट चोरी के मामले सामने आने लगे हैं। का. चंद्रपाल पाल ने कहा कि जिले में खाद की कमी है। किसान लाइन में लगते हैं। उनकी पिटाई भी होती है और सरकार झूठ बोल रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है। का. सुशील सिंह ने कहा कि संविधान में अनावश्यक रूप से 130वां संशोधन विधेयक लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका सत्ता पक्ष भविष्य में दुरुपयोग करेंगा। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। इस मौके पर दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






