शिक्षकों और कर्मचारियों के अवकाश आनलाइन होंगे स्वीकृत : कुलगुरु

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के अवकाश आवेदन अब समर्थ ई-जीओवी के अंतर्गत ऑनलाइन...

Nov 6, 2025 - 10:21
Nov 6, 2025 - 10:21
 0  9
शिक्षकों और कर्मचारियों के अवकाश आनलाइन होंगे स्वीकृत : कुलगुरु

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की हुई बैठक

चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के अवकाश आवेदन अब समर्थ ई-जीओवी के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त और स्वीकृत किए जाएंगे। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रोफाइल तैयार कर विभागीय ईमेल पर प्रेषित कर दी गई है। इस आशय के संपन्न कार्य अनुमोदन कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने मंगलवार को आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में प्रदान किया है। कुलसचिव प्रो आरसी त्रिपाठी ने शिक्षक, कर्मचारी एवं एडमिन के लिए लॉगिन एवं अवकाश आवेदन करने तथा स्वीकृत के लिए दिशा निर्देश का अनुमोदन भी कुलगुरु से प्राप्त किया। 

ज्ञातव्य है कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय में लागू नियम और प्रावधान के अनुसार प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को कुलगुरु की अध्यक्षता में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक और समसामयिक विषय पर निर्णय और आवश्यक निर्देश जारी किए जाते हैं। इस अवसर पर कुलगुरु ने पदोन्नति पाने वाले शिक्षको, कर्मचारियों तथा अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले कर्मियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि सभी लोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ विश्वविद्यालय के संस्थापक भारतरत्न नानाजी देशमुख की ग्रामोदय संकल्पना को यथार्थ का रातल प्रदान करने की दिशा में लगे रहेंगे। उन्होंने ग्रामोदय विश्वविद्यालय को स्वावलंबन की दिशा में ले जाने के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयासों को बताया। प्रो मिश्रा ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण कार्यवाही की समीक्षा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय 93 वेटेज स्कोर के साथ ग्रेड ए अर्जित करते हुए पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। यूनिवर्सिटी स्टाफ इसके लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने शिकायत निराकरण के मामले में गुणवत्तापूर्ण सतत प्रथम स्थान पर रहने के लिए यूनिवर्सिटी स्टाफ को प्रोत्साहित भी किया। बैठक में विवि संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कुलगुरु ने नवंबर माह की कार्य योजना को स्वीकृत प्रदान की। उन्होंने स्वयं पोर्टल और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए संभावनाओं पर विचार किया और निर्देश दिए कि इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना प्रस्तुत की जाये। आगामी परीक्षा को संपन्न कराने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए। प्रो मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यवाही कर समीक्षा बैठक के पूर्व प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से कुलसचिव कार्यालय को प्रेषित करें। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, अनुभाग प्रमुख सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0